उन्नाव के इस क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध, पुलिस प्रशासन की नाक के नींचे हो रहे ये काम
उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट
उन्नाव बाँगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली की नाक के नींचे महज मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर शाम होते ही सज जाता है । जुंये का फड़ बांगरमऊ कोतवाली के पास नानामऊ तिराहे के सामने बैंक ऑफ इंडिया के पीछे एक मकान में लम्बे समय से जुयें का अड्डा कुछ तथाकथित दलालों और चंद भ्रष्टाचार अधिकारियों के दम पर फल फूल रहा है जिसमें हर रोज आधा सैकड़ा लोग घर फूंक कर तमाशा देख रहे हैं । सूत्र की माने तो यहां हर रोज लाखों रुपयों का खेल होता है ।
उन्नाव जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी लगातार अपराधों पर रोकथाम लगाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं । लेकिन इन सब के बाद भी क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे है । बीच कस्बे में चल रहे जुयें के अड्डे से आसपास के नवयुवक भी बर्बाद हो रहे हैं जैसे ही शाम होती है जुआरियों का खेल शुरू हो जाता है और देर रात तक बंद होता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महीने का लगभग डेढ़ लाख रुपया महीना कुछ तथाकथित दलालों के माध्यम से जो जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं उनको हर महीने पहुंचाया जाता है अब यह देखना है कि यह जुयें का अड्डा कब बंद करवाया जायेगा , या इसी तरह से पुलिस प्रशासन आंखे बन्द करके सोता रहेगा ?